VSSD COLLEGE

Vikramajit Singh Sanatan Dharma College, Kanpur
Accredited ‘A’ Grade by NAAC

Welome to VSSD College's Admission Portal

Notice Board

भुगतान से जुडी समस्याओं के लिए नीचे दी गयी हेल्पलाइन पर मैसेज करें :  WHATSAPP HELPLINE

Admission 2025-26

|| महत्वपूर्ण सूचना ||
IMPORTANT INFORMATION

कॉलेज प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व कृपया निम्नलिखित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Please read the following instructions carefully before filling the online admission form.


✅ Step 1 (I): यूनिवर्सिटी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करें
Register on the CSJMU SMARTH Portal

👉 यहाँ क्लिक करें | Click Here

  • Register yourself at the CSJMU SMARTH PORTAL and obtain your University Registration Number (URN).
  • 📌 समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय सुनिश्चित करें कि आपने निम्नलिखित का चयन किया है—
    • *Off Campus
    • *Correct Course
    • *VSSD College
  • साथ ही, DigiLocker से अपनी ABC ID जनरेट कर लें।
    Also, generate your ABC ID from DigiLocker.
✅ Step 1 (II): वी. एस.एस. डी. कॉलेज में आवेदन करें
Apply for Admission in VSSD College

सी.एस.जे.एम.यू. समर्थ पोर्टल से प्राप्त URN और Form Number का उपयोग करते हुए वी.एस.एस.डी. कॉलेज में प्रवेश हेतु आवेदन करें।
Use your URN and Form Number to apply for admission in VSSD College.

✅ Step 1 (III): योग्यता की पुष्टि करें
Ensure Eligibility

केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करें, जिनकी पात्रता आप पूरी करते हों।
Apply only for the courses for which you meet the eligibility criteria.

  1. सभी प्रथम वर्ष (यू.जी. एवं पी.जी.) के आवेदकों के लिए URN अनिवार्य है।
    URN is mandatory for all first-year UG and PG applicants.
  2. बी.सी.ए. पाठ्यक्रम हेतु इंटरमीडिएट में गणित विषय अनिवार्य है।
    Mathematics is compulsory in 12th for BCA admission.
  3. केवल व्यक्तिगत ईमेल और मोबाइल नंबर का उपयोग करें।
    Use only your personal email and mobile number.
  4. नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल 10वीं की मार्कशीट के अनुसार भरें।
    Enter details as per your 10th marksheet.
  5. आपको SMS/Email के माध्यम से एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
    You will receive your application number and password via SMS/Email.
  6. अब लॉगिन करें और ₹300 का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
    Login and pay the ₹300 registration fee online.
  7. रजिस्ट्रेशन शुल्क रसीद का प्रिंट लें और सुरक्षित रखें।
    Print and keep the registration fee receipt.
  8. फॉर्म भरें और Final Submit करें।
    Fill the form and submit finally.
  9. प्रिंट लेकर मूल दस्तावेजों के साथ कॉलेज में संबंधित विभाग के समक्ष उपस्थित हों।
    Print the form and visit the college with original documents for screening.
  10. आवश्यक दस्तावेज:
    • SMARTH Portal Registration Printout
    • ABC ID Registration Printout
    • Registration Fee Receipt
    • High School Marksheet
    • Intermediate Marksheet
    • Graduation Marksheet (for BPEd, LLB & PG)
    • Caste Certificate (if applicable)
    • Aadhaar Card
  11. प्रवेश की पुष्टि होने पर सूचना SMS/Email से दी जाएगी।
    You will be notified via SMS/Email once your admission is confirmed.
  12. डैशबोर्ड में लॉगिन कर कोर्स/हॉस्टल शुल्क जमा करें और उसकी रसीद कॉलेज में दें।
    Login to dashboard, pay course/hostel fee, and submit the receipt.
  13. डैशबोर्ड पर दिए गए कक्षा-वार निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
    Read and follow the class-wise instructions on your dashboard.

📌 घोषणा | Declaration

मैं यह घोषणा करता/करती हूँ कि मैंने उपरोक्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है और मैं इन्हें पूर्णतः समझता/समझती हूँ।
I hereby declare that I have read and understood all the above instructions carefully.

सामान्य निर्देश

कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने यूनिवर्सिटी समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन में ऑफ कैंपस, सही कोर्स और वी. एस. एस. डी. कॉलेज का चयन किया है और साथ ही आपने डिजीलॉकर से अपनी एबीसी आईडी भी जनरेट की है।
Before filling the online form for admission in the college, make sure that you have selected Off Campus, correct course and VSSD COLLEGE in the university SMARTH PORTAL registration as well as you have generated your ABC Id from DigiLocker.

  1. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें
  2. विषय जिसमे आप प्रवेश चाहते हैं उसके लिए आवश्यक योग्यता जरूर आवेदन करने से पूर्व सुनिश्चित कर लें।
  3. प्रथम वर्ष के सभी आवेदकों को महाविद्यालय की प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (URN No. ) का होना अनिवार्य है|
  4. BCA में प्रवेश हेतु इंटरमीडिएट में गणित विषय का होना अनिवार्य है।
  5. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सिर्फ व्यक्तिगत ईमेल आईडी और फोन नंबर का प्रयोग करें – रजिस्ट्रेशन नंबर / पासवर्ड की जानकारी व्यक्तिगत नंबर पर प्राप्त होगी|
  6. आपको एसएमएस के जरिए एप्लिकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
  7. एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  8. डैशबोर्ड पर लॉगिन करने के बाद, सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना है
  9. रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के बाद फीस रसीद का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें
  10. अब आप अपना फार्म भर कर फ़ाइनल सबमिट करें 
  11. अपने फाइनल सबमिट किये हुए फार्म का प्रिंटआउट निकाल कर विद्यालय में स्क्रीनिंग कमिटी के सामने सभी मूल दस्तावेजों के साथ वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित हों
  12. आपका एडमिशन कन्फर्म होने पर आपको SMS के द्वारा सूचना मिलेगी
  13. अब आपको अपने डैशबोर्ड पर लागइन करके कोर्स फीस जमा करनी है और कोर्स फीस रसीद का प्रिंटआउट लेकर विद्यालय में जमा करना है
  14. कक्षावार एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी  स्टूडेंट डैशबोर्ड दी हुई है, उसे सावधानी से पढ़कर एडमिशन प्रक्रिया का पालन करें

Important Alerts